12 फरवरी को घर से गए थे रमेश, पुलवामा आतंकी हमले में हुए शहीद

2019-02-15 28

Ramesh Yadav of Varanasi martyr in Pulwama terror attack

वाराणसी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Blast) के अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में गुरुवार को हमले में शहीद होने वालों में जिले के चौबेपुर क्षेत्र के तोफापुर के लाल रमेश यादव (26) भी हैं। सीआरपीएफ के जवान रमेश देश की सीमा की सुरक्षा के लिए रमेश 12 फरवरी को घर से रवाना हुए थे। गुरुवार की शाम रमेश के शहादत की सूचना मिलने के बाद पत्नी रेनू अचेत हो गई। वहीं, परिजनों में कोहराम मच गया।

Videos similaires