Distribution of Winter Clothes to the poor areas in Mumbai - Shri Radhe Maa

2019-02-14 35

Donate a Blanket & Save a life this winter appeal. Serving to God is simply serving to the poor in whatever small way one can. Garib Seva is a way to God says Shree Radhe Guru Maa. Every winter, Shri Radhe Maa provide high quality warm blanket.

ठण्ड का मौसम आने पैर कई गरीब बड़े, बच्चे, महिला और बृद्ध ठंड में गर्म कपड़े खरीदकर पहनने में असमर्थ होते है। ऐसे बच्चो और ब्रद्धो के सपनो को पूरा करने और उन्हें ठंड से बचाने का बीड़ा उठाया है “श्री राधे माँ जिने “ श्री राधे माँ जी लगातार समाज के उत्थान के लिए सामाजिक कार्य कर रही है। श्री राधे माँ जी का उद्देश्य है समाज मे हर वर्ग के निचले तपके तक मूलभूत सुविधाएं पहुचाना है।