सल्ट के जालीखान बाजार में सड़क के लिए लगाया पांच घंटे जाम

2019-02-13 493

थला-मुनड़ा भिताकोट सड़क को मुनड़ा से भीताकोट तक सड़क नहीं बनाने से नाराज ग्रामीणों का बुधवार को एक बार फिर सब्र जवाब दे गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने जालीखान बाजार में पांच घंटे तक चक्का जाम कर दिया। इससे 100 से अधिक वाहन और दो स्कूली बस भी जाम में फंसी रही। सैकड़ों यात्रियों को वाहनों में बैठे जाम खुलने का इंतजार करना पड़ा। प्रशासन की ओर से पहुंचे प्रभारी तहसीलदार की भी ग्रामीणों ने एक नहीं सुनीं।

Videos similaires