वेलेंटाइन पर सामने आई सात समंदर पार की लव स्टोरी, पीएम मोदी का भी इससे खास कनेक्शन

2019-02-13 11

Mandsaur's govind and sri lanka's hansini Love story Start from Pm modi tweet

मंदसौर। क्या कभी कोई सोच सकता है कि ट्विटर पर किसी को एक दूसरे से प्यार हो और वो प्यार शादी में बदल जाए। उसकी वजह हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। जी हां, प्रधानमंत्री का शादी से कनेक्शन है। एक विशेष शादी से जो हम आपको बताने दिखाने जा रहे हैं। जानिए क्या है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस वेलेंटाइन स्पेशल शादी से कनेक्शन?

दरअसल, मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के कुंचड़ोद गांव के गोविंद प्रकाश को श्रीलंका की हंसिनी से प्यार हो गया। सोशल साइट ट्विटर के जरिए हुआ प्यार अब शादी में बदल गया। दोनों एक दूसरे के साथ सात जन्मों के रिश्ते में बंध गए हैं। श्रीलंका की हंसिनी हमेशा—हमेशा के लिए भारत के गोविंद की हो गई। गोविंद भी हंसिनी को हमसफर के रूप में पाकर बहुत खुश है। खास बात यह है कि इन दोनों की लव स्टोरी बेहद रोचक है।

पीएम मोदी की पोस्ट की थी लाइक

जानकारी के अनुसार के मंदसौर जिले के गांव कुंचड़ोद निवासी गोविंद ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फॉलोअर है। पीएम मोदी मोदी की कोई एक पोस्ट को गोविंद ने लाइक किया था और उसी पोस्ट को हंसिनी ने भी लाइक किया। इस एक लाइके के बाद गोविन्द के मन में ख्याल आया कि पीएम मोदी को फॉलो करने और उनकी पोस्ट को लाइक करने वाली यह लड़की आखिर है कौन? उसे हंसिनी के बारे में जब पता लगा तो वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी प्रशंसक निकली।

Videos similaires