barabanki: dead girl found alive by accused
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक फिल्मी किस्सा देखने को मिला है। जिसने पुलिस महकमे के भी होश उड़ा दिए। दरअसल, एक युवक जिस लड़की की हत्या के आरोप में पिछले 6 महीने से जेल में बंद था। उसी युवक ने वारदात के 343 दिन बाद उसी युवती को जिंदा खोज निकाला। वह युवती अपने प्रेमी के साथ शादी कर रह रही थी और उसका तीन माह का पुत्र भी है। युवक की सूचना पर एसपी ने युवती को हिरासत में ले लिया है।