द्वाराहाट में सड़क को लेकर भूख हड़ताल पर डटे ग्रामीण
2019-02-12
1,500
सड़क की मांग को लेकर खलना गॉव में भूख हड़ताल दूसरे दिन जारी रही। सामाजिक कार्यकर्ता हरीश बिष्ट सोमवार से गांव की धूणी में आमरण अनशन कर पैठानी के तोक ककड़ा एवं धूरा को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग कर रहे हैं।