शादी में सज-धज कर पहुंची महिलाओं ने पहले उड़ाई दावत, फिर की शर्मनाक करतूत

2019-02-12 906

women thieves caught on cctv camera

आगरा। आगरा में थाना ताजगंज क्षेत्र के एक होटल में दो शातिर महिलाओं ने लाखों के गहनों से भरा बैग उड़ा लिया और रफूचक्कर हो गई। खास बात ये थी कि दोनों महिलाएं सजधज कर दावत में आईं। पहले उन्होंने दावत का लुत्फ उठाया और फिर चुपचाप बैग चोरी कर फरार हो गईं। महिलाओं की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।