Delhi: 9 dead as major fire breaks at hotel in Karol Bagh दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल में भीषण आग

2019-02-12 9

Fire In Delhi Karol Bagh: दिल्ली स्थित करोल बाजार में एक होटल में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई. खबरों के मुताबिक आग की चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं. यह आग करोल बाग बाजार में स्थित होटल में अर्पित में लगी थी.