जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस ने फूंके सरकार के पुतले

2019-02-10 9,922

जहरीली शराब कांड को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन किया। दून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजन ने सरकार का पुतला फूंका। प्रीतम ने कहा कि इस दर्दनाक घटना ने जहां प्रदेश को कभी न भरने वाला जख्म दे दिया है। वही, इस घटना ने सरकार की कार्यप्रणाली की असलियत भी सामने का दी है। प्रीतम ने कहा कि इस मसमले कि पुरी जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-congress-workers-burn-effigies-of-government-over-the-deaths-due-to-poisonous-drinking-2400311.html

Videos similaires