कुंभ में आज वसंत पंचमी के अवसर पर तीसरे शाही स्नान श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। 10 फरवरी यानि आज रविवार को पड़ने वाले इस स्नान के लिए व्यापक तैयारियां पहले से ही की गई हैं। ‘शाही स्नान' में कम से कम दो करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले दो शाही स्नान मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या पर संपन्न हो चुके हैं। वसंत पंचमी पर कुंभ का तीसरा और अंतिम शाही स्नान है। पंचमी तिथि 2 बजकर 9 मिनट तक है। इस दौरान स्नान और दान का सबसे ज्यादा महत्व है।
https://www.livehindustan.com/live-blog/kumbh-shahi-snan-2019-basant-panchami-third-shahi-snan-today-live-updates-2400120.html