अनिता हसनंदानी अपने पति रोहित रेड्डी के साथ एक म्यूज़िक विडियो लॉन्च हो गया है। इस गीत को पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने गाया है। विडियो गीत 'तेरी याद' राज कुंद्रा और रॉबिन बहल द्वारा निर्देशित है। 'तेरी याद' एक प्यारा रोमांटिक गीत है । विडियो लॉन्चिंग में टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद रहे।