चम्पावत कराटे टीम और आईटीबीपी की टीम के बीच संयुक्त अभ्यास
2019-02-08 1,307
जिला स्पोर्ट्स कराटे डो एसोसिएशन की टीम आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी में कराटे की टीम के साथ लखीमपुरी खीरी में प्रदर्शन करेगी। इसके लिए जिला कराटे टीम और आईटीबीपी कराटे टीम का संयुक्त प्रशिक्षण जारी है। शनिवार को दोनों टीम लखीमपुर रवाना होंगी।