रामपुर: इंटर बोर्ड के परीक्षा केंद्र पर छात्रा 1 और ड्यूटी पर स्टाफ 10

2019-02-08 1,134

Ten staff on centre for one student in UP Board


रामपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गयी हैं। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है। रामपुर में एक परीक्षा केंद्र ऐसा भी है जहां छात्रा अकेली है जबकि उसपर देख-रेख के लिए तैनात किए गए स्टाफ की संख्या 10 है।रामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित हामिद इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित किया गया है। शिक्षा शास्त्र की परीक्षा में केवल एक ही परीक्षार्थी मौजूद थी लेकिन नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा कोई भी असावधानी नहीं बरती जा रही है जिसका पता इस बात से चलता है कि वहां एक परीक्षार्थी के लिए 10 ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 2 कक्ष निरीक्षक, 3 फ्लाइंग स्क्वॉड, दो पुलिसकर्मी व 3 अन्य शिक्षक तैनात हैं।

Videos similaires