Two dead in grenade explosion in ayodhya
अयोध्या। ग्रेनेड तोड़कर पीतल निकालना एक परिवार को भारी पड़ गया। मामला अयोध्या के कैंट थाना इलाके के निर्मली कुंड का है। यहां एक परिवार के बच्चे आर्मी फायरिंग रेंज से ग्रेनेड ढूंढ के लाए, तोड़ते समय अचानक उसमें विस्फोट हो गया। हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि एक बेटा और बेटी घायल हो गए।