मदकोट में चल रहे अनुवाल समुदाय महासम्मेलन में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आज समापन हो गया शोभायात्रा से सीमांत का क्षेत्र पूरी तरह लोकरंग में रंग गया। महासम्मेलन में धारचूला और मुनस्यारी से आए समुदाय के लोगों के अलावा पूरे देशभर से समुदाय के लोग शामिल हुए थे।