हाय दोस्तो आज में आपको लिए चलता हुँ ,भारत का एक राज्य असम, जिसका एक है
शहर गुआहाटी जिसमें बहती है ब्रह्मपुत्र नदी। भारत में जितने भी नदी है सब स्त्रीलिग है । पर बह्मपुत्र ही एक नदी जो पुलिंग है । ब्रह्मपुत्र का अर्थ ब्रह्मा का पुत्र।
आप देख रहे है आपका अपना channel SCM YATRA दोस्तों में ऐसे हे वीडियो लता रहता हुँ और में ऎसे वीडियो बनाता हु जो हमारी धर्म और संस्कृति से जुड़ा हो एंव मानसिक शांति मिलती हो,चाहे कोई मंदिर हो या कोई ऐसा प्राकृतिक स्थल जिसे देख हमारी मन को असीम शांति मिलती हो,और जो लोग इन जगहों में कभी नहीं गए हो हमारे चैनल के माध्यम से उन जगह को देख सके और उन मंदिरो का दर्शन भी कर सके।
आज के लिए इतना ही अगले बार एक नई जगह के वीडियो के साथ हाजिर होऊँगा तबतक के लिए बाय बाय,जय श्री राम,जय हिन्द।