जयंती पर आंदोलनकारी शमशेर को याद किया
2019-02-04
25,526
सोमवार को राजकीय संग्रहालय में आयोजित जन्म दिवस कार्यक्रम में पद्मश्री डा. शेखर पाठक ने कहा जनमुद्दों को स्थायी तौर पर उठाना उसे मनमुद्दा बनाना डा. शमशेर सिंह की विशेषता रही। उन्होंने कहा कि पहाड़ में केवल छह प्रतिशत खेती की जमीन है।