एक्सीडेंट में पैर कटने के बाद बैसाखी के सहारे खेलने लगा ये ​क्रिकेटर, खूब लगाता है चौके-छक्के

2019-02-04 865

handicap player continuing to play with his one leg in Betul MP

बैतूल। कहते हैं इंसान में जोश और जुनून हो तो शारीरिक कमजोरी ही उसकी ताकत बन जाती है। इसका नजारा बैतूल के भैंसदेही महाकाल क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता में देखने को मिला।

बैसाखी के सहारे क्रिकेट टूर्नामेंट की पिच पर उतरे एक नौजवान ने अपनी दिव्यांगता के बावजूद खेल का ऐसा जौहर दिखाया कि देखने वाले भी हैरत में पड़ गए।

दो विकेट लेकर 15 रन भी बनाए

एक पैर से दिव्यांग मनीष सराठकर मध्यप्रदेश के बैतूल में अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में बैसाखी के साथ मैदान पर उतरा तो लोगों को यकीन ही नही हुआ कि यह कोई क्रिकेट खिलाड़ी है। लेकिन जब उसने खेलना शुरू किया तो लोग शाबाशी देते रह गए। 10-10 ओवर के इस क्रिकेट मैच में मैदान पर उतरे मनीष ने बैसाखी के सहारे ही पूरा मैच खेला। मनीष ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए और बल्लेबाजी करते हुए उसने टफ मैच में 15 रन भी बटोरे।

Videos similaires