बाइक एजेंसी के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ो रुपए की बाइके जलकर राख

2019-02-04 4,279

जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के करौना ओपी से सटे उत्तर एनएच 83 से पश्चिम साईं हीरो बाइक एजेंसी के गोदाम में सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे भीषण आग लग गई। नष्ट हुई बाइकों की कीमत करीब 3 करोड़ आंकी गई है।