मौनी अमावस्या: गोरखपुर और आसपास की नदियों में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई
2019-02-04
90
सरयू स्नान के लिए सरयू, राप्ती, कुआनो नदियों के रेतीले तट पर जुटी। लोगों ने मौन धारण कर आस्था की डुबकी लगाई। मंगल गीत का गान करते हुए महिलाएं नदियों के तट पर पहुंची।