बिहार की हाजीपुर में हुए रेल हादसे पर रेलवे का पहला बयान आया है. रेलवे की तरफ से कहा गया है कि पटरी टूटने की वजह से हादसा हुआ है. हादसे की जगह के पास पटरी का एक टुकड़ा मिला है. ट्रैक फ्रैक्चर या सबोटाज की घटना भी हो सकती है वहीं रेल हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए है. ईस्टर्न रेलवे के कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी हादसे की जांच करेंगे. हाजीपुर के पास आज सुबह सीमांचल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गई जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. हाजीपुर बछवारा रेल रूट पर सहदेई के नजदीक ये हादसा हुआ. बोगियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया है. रेलवे ने हेल्प लाइन जारी किए है. मेडिकल टीम मौके पर पहुंच चुकी है.