मेहमान परिंदों के दीदार को किशनपुर पहुंचे लोग
2019-02-02
24,862
टाइगर रिजर्व में करीब 450 प्रजाति के पक्षी प्रवास करते हैं और इसमें इस समय साइबेरियन पक्षियों से किशनपुर का झादी ताल गुलजार है। ठंड की शुरुआत से ही यहां झादी ताल पर साइबेरियन पक्षियों का आना शुरू हो जाता है।