Mastermind of job fraud case in Agra arrested
आगरा। सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का 7 साल बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर 28 लोगों से 1 करोड 40 लाख रुपये ठगने का आरोप है। बता दें कि दयालबाग निवासी कुलदीप सिंह ने थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया है। उसके अनुसार नवंबर 2011 मैं उनकी मुलाकात फतेहपुर सीकरी निवासी ब्रज भूषण से हुई थी। ब्रज भूषण ने उन्हें बलिया डाइट में क्लर्क अजय चौहान के द्वारा नौकरी लगवाने का वादा किया था।