अब यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर असर डालने वाली ख़बर.....बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज मिशन यूपी पर है....अमित शाह आज कानपुर में राज्य पर के बूथ कार्यकर्ताओं से मिलेंगे......कानपुर के निराला नगर में बूथ और मंडल प्रमुखों का आज सम्मेलन है....बूथ सम्मेलन में करीब 25 हजार बूथ प्रमुख और जिला और प्रदेश के अधिकारी शामिल होंगे,,,,,अमित शाह का दूसरा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन लखनऊ में है..अमित शाह के कार्यक्रम में डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या, डिप्टी CM दिनेश शर्मा समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे