मना करने के बाद भी क्रिकेट खेलता रहा बेटा, पिता ने हत्या कर तालाब में फेंका शव

2019-01-30 437

Jhansi police arrested father in Akash murder case

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पांच दिन पहले तालाब में मिले बालक के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, बालक की हत्या उसके पिता ने ही की थी। हत्या करने के वक्त वह शराब के नशे में था। पुलिस ने आरोपी पिता को जेल भेज दिया है।

एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के कान्दौर गांव से 11 वर्षीय बालक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। पुलिस ने उसके अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन 25 जनवरी को आकाश का शव गांव के तालाब में तरता हुआ मिला। मृतक आकाश के सिर व गले पर चोट के निशान होने पर हत्या की आशंका जाहिर की गई थी।

Videos similaires