भारी हिमपात के बाद भविष्य बद्री में फंसा गुजरात का साधु रेस्क्यू

2019-01-28 6,884

गुजरात के नर्मदा जिले के साधु स्वामी पार्थ आनन्द स्वामी भविष्य बदरी में कुछ दिन पूर्व गये और पिछले चार पांच दिनों से हो रही भारी बर्फ बारी से वहीं फंस गये  उन्होंने ने अपने बर्फ में फंसने की सूचना फोन से गुजरात दी । बाबा की सूचना पर गुजरात से उनके शुभ चिंतकों ने जानकारी सेना को दी और सहायता की मांग की ।