राजस्थान उप चुनाव 2019 : रामगढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई बम्पर वोटिंग

2019-01-28 52

rajasthan's ramgarh constituency bypolls percent live update

राजस्थान उप चुनाव 2019 : रामगढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई बम्पर वोटिंग, 31 को मतगणना
अलवर। राजस्थान उप चुनाव 2019 के अन्तर्गत सोमवार को अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर बम्पर वोटिंग हुई है। सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान का आंकड़ा धूप खिलने के साथ—साथ बढ़ता गया। शाम पांच बजे तक 70 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए हैं। यहां के 20 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है। 31 जनवरी को मतों की गणना की जाएगी।


बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह की मौत हो जाने के कारण सात दिसम्बर को यहां वोटिंग नहीं हुई थी। अब उप चुनाव हो रहे हैं। भाजपा से सुखवंत सिंह, कांग्रेस से जुबेर खां और बसपा से जगत सिंह समेत बीस प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

दोपहर बाद बढ़ा मतदान
सुबह शुरुआती एक घंटे में तो महज 7.29 प्रतिशत मतदान ही हुआ था, मगर फिर धूप खिलने और सर्दी का असर कम होने के कारण मतदाता वोट डालने के लिए घरों से निकलकर बूथों पर पहुंचे। ऐसे में दोपहर को मतदान का प्रतिशत बढ़ा। सुबह 11 बजे तक 30 प्रतिशत और 3 बजे तक 68 फीसदी वोट पड़े।

Free Traffic Exchange

Videos similaires