शांतिपुरी में पानी के छिड़काव को लेकर व्यापारियों ने लगाया जाम
2019-01-28
2,058
उपखनिज निकासी मार्गों पर पानी छिड़काव की उचित व्यवस्था की जाए सड़क किनारे बने जानलेवा गड्ढों को पाटने एवं स्कूल समय पर वाहनों की गति धीमी रखने की मांग की इस बीच कई बार व्यापारियों की वाहन स्वामियों से तीखी झड़प भी हुई।