मुनस्यारी में फिर हुई बर्फबारी, बाजार में आठ इंच तक गिरी बर्फ
2019-01-28
1,508
बर्फबारी के चलते थल-मुनस्यारी मार्ग एक सप्ताह बाद भी नहीं खुल सका है प्रशासन जेसीबी लगाकर मार्ग खोलने की कोशिश करता है तो वहीं फिर से बर्फबारी होने से वही स्थिति हो जा रही है।