UP के अमरोहा में मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही शहीद, यूपी सरकार ने किया मुआवजे का एलान

2019-01-28 2

यूपी के अमरोहा में मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही शहीद हो गया. अमरोहा के बछरायूं इलाके में ये मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में हर्ष चौधरी नाम का सिपाही शहीद हो गया है.. यूपी सरकार ने मुआवजे का एलान किया है. हर्ष चौधरी की पत्नी को 40 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.. वहीं हर्ष के माता- पिता को दस लाख का मुआवजा. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने का भी राज्य सरकार ने एलान किया है. शातिर बदमाश शिविया भी मुठभेढ़ में मारा गया. बदमाश शिविया पर 25 से ज्यादा केस दर्ज थे.

Videos similaires