Nitin Gadkari बोले- मैं दूसरे नेताओं की तरह सपने नहीं दिखाता, जनता को सपने दिखाने वाले नेता पसंद

2019-01-27 6

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा राजनीति बयान दिया है. गडकरी ने कहा है कि सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं लेकिन अगर वो सपने पूरे नहीं करते तो जनता उनकी पिटाई भी करती है .इसलिए सपने वही दिखाओं जो परे हो सकें. उन्होंने साफ कहा कि मैं सपने दिखाने वालों में से नहीं हूं जो बोलता हूं वो सौ फीसदी डंके की चोट पर पूरा करता हूं.

Videos similaires