07- PRATEIK BABBAR WEDDING RECEPTION WITH MANY CELEBS

2019-01-27 10,771

बीते रोज मुंबई में बॉलीवुड एक्टर और कांग्रेस नेता राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी हुई है जहां कई सेलेब्स नजर आए इस दौरान राज बब्बर का पूरा परिवार यहां मौजूद था पार्टी में राज बब्बर अपनी नई बहू के साथ फोटोज क्लिक करवाते दिखे तो प्रतीक ने अपनी नई दुल्हन को किस किया रिसेप्शन पार्टी की थीम विंटेज रखी गई थी जिसमें सभी मेहमान ब्लैक ड्रेस में नजर आए सान्या ने ब्लैक कलर की फ्लोरल ड्रेस पहन रखी थी तो वहीं प्रतीक बब्बर ब्लैक कलर के सूट में खूब जंच रहे थे प्रतीक बब्बर और सान्या सागर यहां रेड कलर की विंटेज कार से रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे