बर्फबारी के कारण पांच दिन बाद भी नहीं खुल सका थल-मुनस्यारी मार्ग
2019-01-27
1,243
थल-मुनस्यारी मार्ग 21 जनवरी की रात्रि से बंद पड़ा है विद्युत आपूर्ति मुख्यालय में बमुश्किल सुचारू हो पाई अवर अभियंता बहादुर सिंह गनघरिया ने बताया कि फिलहाल बिजली मदकोट जौलजीबी लाइन से जोड़ी गई है