एक बार एक प्यासा कौआ पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था। तेज गर्मी और निरंतर उड़ते रहने से उसकी प्यास और भी बढ़ने लगी। वह सोचने लगा-“अगर मुझे जल्दी ही पानी नही मिला तो मेरी मौत निश्चित है।” वह यह सोच ही रहा था कि तभी उसे दूर पानी का एक घड़ा नजर आया। वह तुरंत वहाँ पहुँचा और घड़े में झाँकने लगा। उसमें पानी तो था, लेकिन पानी इतना नीचे था कि वहाँ तक उसकी चोंच नही पहुँच सकती थी।