गली बॉय का म्यूजिक लॉन्च इवेंट काफी यादगार रहा। इस इवेंट में रणवीर और आलिया के साथ-साथ रैपर डिवाइन, रैपर नेज़ी, श्वेता बच्चन नंदा, फरहान अख्तर, कुबरा सेट और कल्कि कोचलिन भी पहुंचे थे। इस इवेंट को देखने के लिए काफी भीड़ पहुंची थी. रणवीर और आलिया ने अपने स्टाइल और परफॉरमेंस से सभी को अपना दीवाना बनाया। जहां रणवीर नियोन ऑउटफिट और सिल्वर जैकेट में नजर आये वहीं आलिया डार्क ग्रीन और रेड में दिखाई दी।