बाराबंकी: पुलिस और वकीलों के बीच बवाल, पत्थरबाजी में कई घायल

2019-01-24 1

Many injured in ruckus between police and advocates in Barabanki

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी में पुलिस और वकीलों के बीच का बवाल इस हद तक बढ़ गया कि पूरे शहर में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वकील और उसके साले के साथ पुलिस द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगाकर बवाल काट रहे वकीलों ने पुलिस पर खूब पत्थरबाजी की।

वकीलों की तरफ से हो रही पत्थरबाजी में पुलिस के कई जवान काफी घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस वालों का सब्र जवाब दे गया और उन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जिसके बाद वकीलों की भीड़ तितर-बितर हुई।

Videos similaires