काली माता मंदिर में चोरी कर बच नहीं पाया, CCTV के जरिए पकड़ा गया चोर

2019-01-24 30

A thief arrested for theft in Kali Mata temple in Gonda

गोंडा। यूपी के गोंडा में एक मंदिर के दान-पात्र से रात में चोरी होने से हड़कम्प मच गया। मंदिर के बगल एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर का आते-जाते व जिससे दान-पात्र तोड़ा वो ईंट उठाने की हरकतें कैमरे में कैद हो गयी जिसके आधार पर पुलिस ने चोर को पकड़ लिया है।

जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र में स्थित काली माता का मंदिर में रात में एक युवक ने मंदिर के अंदर घुसकर रखे दानपात्र के ताले को ईट से तोड़कर उसमें रखे सारे पैसे चोरी कर फरार हो गया।

Videos similaires