जोधपुर का सिद्धांत भंडारी टॉपर, एयरपोर्ट से घर तक लगी स्वागत करने वालों की लाइन

2019-01-24 20

Siddhant Bhandari CA Final 2018 exam topper Belong to jodhpur rajasthan

जोधपुर का सिद्धांत भंडारी टॉपर, एयरपोर्ट से घर तक लगी स्वागत करने वालों की लाइन

जोधपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) फाइनल का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सीए फाइनल के न्यू कोर्स में राजस्थान के जोधपुर के सिद्धांत भंडारी ने बाजी मारी है। देशभर में टॉपर रहा ​सिद्धांत गुरुवार को पहली बार अपने गृहनगर जोधपुर पहुंचा तो लोगों ने उसके स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए।

जोधपुर एयरपोर्ट से लेकर ​सिद्धांत के घर तक कई जगह उसका स्वागत किया गया। होनहार बेटे की अगुवानी करने एयरपोर्ट पर सिद्धांत भंडारी के माता-पिता व परिवार के लोग पहुंचे। फूल मालाओं से उसका स्वागत किया।
फिर गाजे-बाजे उसे घर लाया गया। सिद्धांत के पूरे देश में टॉप रहने की खबर के बाद उनके घर पर बधाई देने पहुंचने वालों को तांता लग गया।

सिद्धांत भंडारी ने मुम्बई से की पढ़ाई

मुंबई से सीए की पढ़ाई व आर्टिकलशिप करने वाला सिद्धांत कॉर्पोरेट सेक्टर में कॅरियर बनाना चाहता है। सिद्धांत भंडारी का परिवार जोधपुर के पावटा पोलो में रहता है। देशभर के टॉपर सिद्धांत मीडिया से बातचीत में बताया कि उसे उम्मीद नहीं थी कि वह पहली रैंक प्राप्त करेगा, मगर कड़ी मेहनत व परिजनों के आशीर्वाद से यह संभव हो पाया है।

Videos similaires