UP Illegal Sand Mining Case: IAS बी चंद्रकला की बढ़ी मुसीबत, ED ने भेजा समन

2019-01-24 1

अवैध बालू खनन मामले में आईएएस बी चंद्रकला को ईडी समन भेजा है. ED ने लखनऊ ऑफिस में बी चंद्रकला को बुलाया है. दरअसल ED ने कथित उत्तर प्रदेश खनन घोटाले के सिलसिले में हमीरपुर की पूर्व जिला मजिस्ट्रेट बी. चंद्रकला और अन्य को समन किया है. समाजवादी पार्टी से MLC रमेश मिश्रा भी इस मामले में आरोपी हैं. ED ने नोटिस भेजकर उन्हें 28 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों बी. चंद्रकला के लखनऊ के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की थी. जिसमें उसे कई अहम दस्तावेज मिले थे.