हेमा मालिनी के नाट्यदल द्वारा प्रस्तुत गंगा नृत्य नाटिका मंगलवार की शाम बड़ालालपुर स्टेडियम के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित किया गया। पौने दो घंटे की इस प्रस्तुति के दौरान कई ऐसे पल आए जब सिनेमा और नाटक का अंतर समाप्त हो गया मंचन को प्रभावशाली बनाने में अतुल सोनपाल की प्रकाश सज्जा ने विशेष भूमिका निभाई।