गणतंत्र दिवस से पहले महाराष्ट्र ATS ने बड़ी कार्रवाई की है. ATS ने ठाणे के मुंब्रा से 4 और औरंगाबाद से 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. दरअसल महाराष्ट्र एटीएस ने आईएसआईएस कनेक्शन के सिलसिले में कई जगह छापेमारी की। इस दौरान एटीएस ने 9 युवकों को हिरासत में लिया है, ये कथित तौर पर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने वाले थे. एटीएस के अधिकारी के मुताबिक पकड़े गए सभी संदिग्ध सीरिया जाने वाले थे. वहां इन्हें फिदायीन ट्रेनिंग दी जानी थी. इस बीच खबर है कि इस मामले में महाराष्ट्र के बाहर भी कुछ गिरफ्तारियां हो सकती हैं.