उत्तराखंड: औली, बदरीनाथ और जोशीमठ में भारी हिमपात से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
2019-01-22 16,641
जोशीमठ के सुनील में आधा फीट तो बाजार में दो इंच तक बर्फवारी हुई है। बर्फवारी के कारण जोशीमठ विकासखंड के अधिकांश गांव हिम्माच्छादित हो चुके हैं। पुलना, लामबगड, उर्गम, थैंग, पल्ला जखोला, किमाणा, कलगोठ सभी बर्फ से ढक चुके हैं।