Will ECIL come forward with facts: सैयद शुजा के दावों पर EVM बनाने वाली ECIL क्या सच बताएगी?

2019-01-22 7

चुनाव से पहले ईवीएम में गड़बड़ी का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर निकल आया है. विपक्ष तो ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाता ही रहता है लेकिन इस बार लंदन की धरती से ईवीएम पर सवाल उठे हैं. अमेरिका के हैकर ने लंदन में दावा किया है कि वोट वाली मशीन को हैक किया जा सकता है. लंदन में कुछ एक्सपर्ट्स ने एक डेमो के जरिये दावा किया कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन्स को हैक किया जा सकता है।