Varanasi: PM Narendra Modi ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया

2019-01-22 0

15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं. काशी में पीएम मोदी मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ से बातचीत करेंगे. इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने योगी आदित्यनाथ के साथ कल युवा प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया. मॉरीशस के पीएम जगन्नाथ कल ही वाराणसी पहुंच चुके हैं. ऐसा पहली बार होगा, जब ये तीन दिवसीय कार्यक्रम 9 जनवरी के बजाय 21 से 23 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है, जिससे इस कार्यक्रम में पहुंचे लोग इलाहाबाद के कुंभ मेले में जा पाएं और उसके बाद दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड भी देख सकें.