VIDEO: गुजरात के इस गांव में बीड़ी की फूंक से किया जाता है इलाज, दूर-दूर के मरीजों की लगीं कतार

2019-01-21 411

Gujarat: In this village 50-years-old-man give treatment to patients by a Beedi

गुजरात में राजकोट के मोरबी रोड क्षेत्र में स्थित एक गांव में बीड़ी की फूंक से लोगों का इलाज किए जाने का मामला सामने आया है। यहां 50 साल के एक शख्स का दावा कि वह सभी दुःख—दर्द या बीमारी दूर करने में सक्षम है। वहीं, इसके चर्चे दूर—दूर तक हुए तो उसके पास लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। यहां नगीनभाई आंबलिया नाम के शख्स के बारे में मरीजों का कहना है कि वे बीड़ी की फूंक बीमारी में आराम पहुंचा देते हैं। यह काम वे अपने घर की छत पर ही 'धूम्रशेर' द्वारा ही करते हैं। इसके चर्चे दूर—दूर तक हो रहे हैं। बता दें कि गांव का नाम है हडाला, जिसकी आबादी 3 हजार से कम ही है। मगर, यहां हप्ते में तीन दिन यानी मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लोगों की भीड़ जुटती है।

Videos similaires