सेवारत प्राथमिक शिक्षकों के 10 दिवसीय प्रशिक्षण के छठे दिन शिक्षक-शिक्षिकाओं ने नवाचारी कार्यक्रम के तहत सीखने के प्रतिफलों का प्रतिचित्रण पर जानकारी प्राप्त की इस दौरान शारीरिक गतिविधियां भी कराई गईं और वहीं गड़कोटी ने गणित को एक ही गतिविधि से जोड़, घटाओ और गुणा को हल करने की सरल विधि बताकर उनको विद्यालय में प्रयोग लाने के बारे में जानकारी दी