निजी कंपनी को गौला में खनन के लिए गेट देने का मामला गरमाया
2019-01-21
23
नेशनल हाईवे चौड़ीकरण का काम कर रही सद्भाव कंपनी को गौला में खनन के लिए एक गेट देने का मामला गरमा गया है खनन कारोबारियों ने सोमवार को राजपुरा गेट पर धरना देकर खनन कार्य को रोक दिया इसके बाद पुलिस बल को मौके पर बुलाना पड़ा।