Prayagraj Kumbh 2019: पौष पूर्णिमा पर आज कुंभ का दूसरा बड़ा स्नान

2019-01-21 1

पौष पूर्णिमा पर प्रयागराज कुंभ में आज दूसरा बड़ा स्नान पर्व है. हालांकि इस स्नान पर्व का प्रभाव दो दिन रहेगा. स्नान, दान और जप-तप की पौष पूर्णिमा का व्रत-पूजन से शुरू हो गया है. आज के दिन से संगम में स्नान करने के साथ त्याग-तपस्या का प्रतीक कल्पवास आरंभ हो रहा है. देशभर के गृहस्थ संगम तीरे टेंट में रहकर एक महीने तक भजन-कीर्तन करना करेंगे. मोक्ष की आस में संतों के सानिध्य में समय व्यतीत करेंगे. आज से स्नान के लिए संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है.

Videos similaires