कर्नाटक में कांग्रेस के 2 विधायकों में झड़प हुई है. झगड़े में कांग्रेस विधायक आनंदा सिंह को चोट आई है. आनंदा सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि कल रात विधायक आनंदा सिंह और विधायक जीएन गणेश में इगल्टिन रिजॉर्ट मे कहासुनी हुई. आपको बता दें कि शुक्रवार से कांग्रेस के सभी विधायक इगल्टिन रिजॉर्ट में हैं.