पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की 'यूनाइटेड इंडिया रैली' में विपक्षी दलों का जमावड़ा लगा. इस विपक्षी रैली में 22 दलों के नेता मौजूद रहे. सभी दलों के नेताओं ने बारी-बारी से मोदी सरकार की खामियां गिनाईं.
विपक्षी एकता की ऐसी ही तस्वीरें करीब 8 महीने पहले बेंगलुरू में नजर आई थीं. बेंगलुरु में जहां काग्रेस के बुलावे पर सारी विपक्षी पार्टियां एक मंच पर आई थीं, वहीं आज ममता ने 'यूनाइटेड इंडिया रैली' का मंच सजाया.
सबसे पहले कोलकाता में रैली से शुरू हुआ एक विवाद की, बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कोलकता में विपक्ष के मंच से पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला..यहां तक की राफेल मुद्दे को लेकर उन्होंने चौकीदार चोर है जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया.